Ranji Trophy 2019-20 (Google Search)
वालसाड, 23 फरवरी| गुजरात ने यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के चौथे दिन रविवार को गोवा को 464 रन से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में गुजरात का सामना सौराष्ट्र और आंध्र के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले की विजेता से होगा। सेमीफाइनल मुकाबले 29 फरवरी से खेले जाएंगे।
गुजरात ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 602 रनों पर घोषित कर दी थी। इस लिहाज से वह अपनी दूसरी पारी में 429 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी।
गुजरात ने अपनी दूसरी पारी में अपने कल के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 158 रनों से आगे खेलना शुरू किया और छह विकेट पर 199 रन बनाकर पारी घोषित कर दी तथा गोवा के सामने जीत लिए 629 रनों का लक्ष्य रख दिया।