रोहित का एक नहीं दो बार कैच छोड़कर गुजरात ने खुद पर चलाया हथौड़ा, चुकानी पड़ी भारी कीमत; VIDEO (Image Source: X)
गुजरात टाइटंस ने एलिमिनेटर जैसे अहम मुकाबले में रोहित शर्मा के दो कैच टपकाकर खुद के पांव पर कुल्हाड़ी मार ली। दोनों बार रोहित को जल्दी आउट करने का मौका था, लेकिन फील्डिंग में चूक भारी पड़ गई। इसके बाद क्या हुआ, वो मुंबई की पारी देखकर समझा जा सकता है।
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे IPL 2025 एलिमिनेटर मैच में गुजरात की फिल्डिंग ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं। मैच की शुरुआत में ही रोहित शर्मा को दो बार जीवनदान मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 50 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेल डाली।
पहला मौका दूसरे ओवर में आया जब प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर रोहित ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आई। फाइन लेग पर खड़े जेराल्ड कोएत्ज़ी के पास आसान कैच था, मगर उन्होंने दो बार juggling करने के बाद गेंद गिरा दी।