वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का पांचवां मुकाबला मंगलवार, 18 फरवरी को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए जान लीजिए कि गुजरात और मुंबई के बीच होने वाले रोमांचक मैच के टॉप-5 Key Players कौन रहने वाले हैं।
एश गार्डनर (Ashleigh Gardner)
गुजरात जायंट्स की कप्तान एश गार्डनर हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर गज़ब की फॉर्म में है और अब तक सीजन में दो मैच खेलकर 131 की औसत और 189.85 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बना चुकी है। उन्होंने WPL 2025 में 4 विकेट भी चटकाए हैं। इसके अलावा 27 वर्षीय गार्डनर अपने देश यानी ऑस्ट्रेलिया के लिए 95 टी20 मैचों में 1411 रन और 78 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं। यही वज़ह है हमने उन्हें आज के मुकाबले के लिए अपने Key Player में पहला स्थान दिया है।