30 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। गुजरात लायंस के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई कंधे में चोट के कारण आईपीएल 2017 से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार (29 अप्रैल) को राजकोट में खेले गए मुकाबले में बाउंड्री रोकने के लिए डाइव करने के दौरान टाई के कंधे में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था।
टाई ने बताया कि उनके कंधे में कितनी चोट आई है और उसे ठीक होने में कितना समय लगेगा इसे लेकर अभी वह कुछ नहीं कह सके। चोट कितनी बड़ी है ये ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर पता चलेगा। टाई ने कहा कि “ मेरा कंधे की हड्डी अपनी जगह से खिसक गई थी और काफी समय तक ऐसी रही। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद यह ठीक हुई। कंधे को कितना नुकसान हुआ है अभी इसकी जानकारी नहीं। मैं अगले कुछ दिनों में घर लौटूंगा, उसके बाद इसका पता चलेगा चोट कितनी बड़ी है। इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा इस बारे में भी मुझे अभी नहीं पता, लेकिन उम्मीद करता हूं यह ज्यादा समय ना ले। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आपको बता दें कि एंड्रयू टाई ने पहली बार आईपीएल 2015 में हिस्सा लिया था। वह चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद 2016 में गुजरात लायंस के साथ जुड़े लेकिन नौंवा सीजन उन्होंने बैंच पर ही गुजारा। इससाल उन्हें डैब्यू करने का मौका मिला औऱ उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हैं 17 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने इस दौरान आईपीएल 10 की दूसरी हैट्रिक भी हासिल की।