आईपीएल 2016 ()
कोलकाता, 8 मई (Cricketnmore): गुजरात लायंस ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा कर अपनी सातवीं जीत दर्ज करते हुए जीत की राह पर वापसी की है।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए लीग के 38वें मैच में कोलकाता ने शाकिब अल हसन की नाबाद 66 और यूसुफ पठान की नाबाद 63 रनों की पारियों की मदद से 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। गुजरात ने इस लक्ष्य को 18 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गुजरात की तरफ से दिनेश कार्तिक ने 29 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही गुजरात अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर आ गई है।