आईपीएल 2017 ()
राजकोट, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE): गुजरात लायंस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार को मुम्बई इंडियंस के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम पर जारी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आईपीएल में खेले गए आठ मैचों में से छह में जीत के साथ मुंबई ने आठ टीमों की तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, वहीं आठ मैचों में ही केवल तीन जीत के साथ गुजरात पांचवें स्थान पर है। स्मिथ और धोनी की जुगलबंदी में फंसी कोहली सेना, टूर्नामेंट में मिली दूसरी शर्मनाक हार
Indian Twenty20 League, 2017
GUJ V/S MUM 
35th match - Gujarat v Mumbai
Sat Apr 29 20:00 IST
Scorecard | Commentary
दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। इससे पहले हुए मैच में 16 अप्रैल को मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात को छह विकेट से हराया था।
टीमें :