Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल: गुजरात और मुंबई होंगे आमने-सामने

मुंबई, 15 अप्रैल (Cricketnmore) : अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में लगातार दो जीत हासिल कर गुजरात लॉयन्स के हौसले बुलंद हैं और वह शनिवार को आईपीएल के नौवें संस्सरण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत

Advertisement
आईपीएल
आईपीएल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 15, 2016 • 05:53 PM

मुंबई, 15 अप्रैल (Cricketnmore): अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में लगातार दो जीत हासिल कर गुजरात लॉयन्स के हौसले बुलंद हैं और वह शनिवार को आईपीएल के नौवें संस्सरण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर अपने विजयी रथ को आगे ले जाना चाहेगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 15, 2016 • 05:53 PM

इस आईपीएल से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली गुजरात ने अपने पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था। इसके बाद उसने एक और नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को गुरुवार को सात विकेट से मात दी। इन दो जीतों के साथ यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। 

Trending

दूसरी तरफ अपने पहले मुकाबले में पुणे से हारने वाली मुंबई ने दूसरे मुकाबले में कोलकाता को मात दी थी। वह इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर है। 

शानिवार को होने वाला मैच दोनों टीमों के लिए एक नई शुरुआत होगी। अपने घर में खेलने के कारण मुंबई को इस मैच में फायदा जरूर मिल सकता है, लेकिन गुजरात की फॉर्म को देखकर रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम के लिए मुकाबला आसान नहीं होगा। 

लैंडल सिमंस के चोटिल हो जाने से मुंबई को बड़ा झटका लगा है। लेकिन टीम ने उनकी जगह न्यूजीलैंड के मार्टिन गुपटिल को शामिल किया जो टी-20 में अपने लंबे शॉट के लिए जाने जाते हैं। आईसीसी टी-20 विश्व कप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। 

सिमंस की जगह कोलकाता के खिलाफ रोहित के साथ पार्थिव पटेल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। ऐसे में गुपटिल का अंतिम एकादश में शामिल होना तय नहीं है। 

मुंबई की बल्लेबाजी मजबूत है। कप्तान के अलावा टीम के पास जोस बटलर हैं जिन्होंने पिछले मैच में अपनी पारी से मैच का रुख बदल दिया था। हार्दिक पंड्या केरन पोलार्ड और अंबाती रायडू जैसे बल्लेबाजों के होते टीम बोर्ड पर टंगे किसी भी स्कोर को हासिल कर सकती है। 

गेंदबाजी में टिम साउदी आक्रमण की कमान संभाले हुए हैं। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। 

दूसरी टीम गुजरात अपने दोनों मैच जीत कर अंकतालिका में शीर्ष पर है। टीम का सबसे मजबूत पक्ष एरॉन फिंच और ब्रेंडन मैक्लम की सलामी जोड़ी है। दोनों मैचों में इस जोड़ी ने टीम की जीत नींव रखी थी। टीम के कप्तान सुरेश रैना चाहेंगे कि यह जोड़ी बाकी मैचों में भी ऐसी ही शुरुआत दे। 

फिंच 124 रनों के साथ आईपीएल के इस सत्र के अभी तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 

फिंच, मैक्लम के अलावा रैना, ड्वेन ब्रावो, जेम्स फॉल्कनर, रविन्द्र जडेजा के होने से टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है।

गेंदाबाजी में प्रवीण कुमार, फॉल्कनर और ब्रावो ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। 

टीमें : 

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हरभजन सिंह, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, केरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, मार्टिन गुपटिल, मिशेल मैक्लेघन, मार्चेट डे लांगे, टिम साउदी, उनमुक्त चंद, विनय कुमार, पार्थिव पटेल, श्रेयस गोपाल, नाथू सिंह, जगदीश सुचित, अंबादी रायडू, अक्षय वाखरे, दीपक पुनिया, जितेश शर्मा, किशोर कामत, कुणाल पंड्या, नितेश राणा, सिद्देश लाड। 

गुजरात लॉयन्स : सुरेश रैना (कप्तान), सरबजीत लड्डा, अक्षयदीप नाथ, अमित मिश्रा, ड्वेन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, इशान किशन, रविन्द्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैक्लम, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, ड्वेन स्मिथ, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे, एंड्रयू टाय।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement