Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 11 के तुरंत बाद भारत में शुरु होगी ये नई टी20 लीग, दुनिया के टॉप क्रिकेटर होंगे शामिल

अहमदाबाद, 19 मार्च (CRICKETNMORE)| देश में शुरू हुई तमाम राज्य क्रिकेट लीगों की कतार में अब गुजरात भी शामिल होने वाला है। गुजरात प्रीमियर लीग (जीपीएल) का पहला संस्करण 28 मई से शुरू हो रहा है। फ्रेंचाइजी आधारित इस लीग

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 19, 2018 • 18:06 PM
 Gujarat Premier League to start on May 28
Gujarat Premier League to start on May 28 ()
Advertisement

अहमदाबाद, 19 मार्च (CRICKETNMORE)| देश में शुरू हुई तमाम राज्य क्रिकेट लीगों की कतार में अब गुजरात भी शामिल होने वाला है। गुजरात प्रीमियर लीग (जीपीएल) का पहला संस्करण 28 मई से शुरू हो रहा है। फ्रेंचाइजी आधारित इस लीग का अंत 10 जून को होगा। इसके मैच सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में खेले जाएंगे। लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इस लीग का मकसद गुजरात की उभरती क्रिकेट प्रतिभा को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के रहते घरेलू खिलाड़ियों को सीखने का अवसर प्रदान करना है। 

Trending


क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इस लीग में छह पूर्व भारतीय खिलाड़ी 18 अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी इस 12 दिवसीय टूर्नामेंट में खेलेंगे। लीग में शामिल प्रत्येक टीम में एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी तीन पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, तीन न्यू-कैप खिलाड़ी और घरेलू खिलाड़ी शामिल होंगे। इस टूर्नामेंट के दौरान 18 मैचे खेले जाएंगे। 

इस लीग में मोहम्मद कैफ, ओवैश शाह, हर्षल गिब्स, मखाया नतीनि, मुथैया मुरलीधरन, ब्रायन लारा, एंड्रयू साइमंड्स, एलिस्टर कैम्पबेल, रिकाडरे पावेल, टीनू बेस्ट, मैथ्यू होगार्ड, चार्ल्स कोवेंट्री, फरवेज महारूफ, चमारा सिल्वा, अजंता मेंडिस, पॉल एडम्स, जस्टिन केम्प, रमेश पवार जैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। सभी मैच सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में खेले जाएंगे। 


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS