इम्तियाज अहमद इमेज ()
दिल्ली, 27 अक्टूबर (CRICKETNMORE): रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच में गुरुवार को गुजरात ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ शुरुआत तो दमदार की, लेकिन दिल्ली के गेंदबाज इम्तियाज अहमद ने अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात को इस दमदार शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। गुजरात ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 276 रन बना लिए हैं।
चिराग गांधी 33 रन बनाकर हार्दिक पटेल के साथ नाबाद लौटे। हार्दिक अभी खाता भी नहीं खोल सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अगले टेस्ट में मुशफिकुर अपनी टीम को देंगे ये खास तोहफा
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को समित गोहिल (60) और प्रियांक किरिट पांचाल (60) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 122 रनों की साझेदारी की।