Advertisement

रणजी ट्रॉफी : अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सका गुजरात

दिल्ली, 27 अक्टूबर (CRICKETNMORE): रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच में गुरुवार को गुजरात ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ शुरुआत तो दमदार की, लेकिन दिल्ली के गेंदबाज इम्तियाज अहमद ने अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात को इस दमदार शुरुआत का फायदा

Advertisement
इम्तियाज अहमद इमेज
इम्तियाज अहमद इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 27, 2016 • 11:38 PM

दिल्ली, 27 अक्टूबर (CRICKETNMORE): रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच में गुरुवार को गुजरात ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ शुरुआत तो दमदार की, लेकिन दिल्ली के गेंदबाज इम्तियाज अहमद ने अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात को इस दमदार शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। गुजरात ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 276 रन बना लिए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 27, 2016 • 11:38 PM

चिराग गांधी 33 रन बनाकर हार्दिक पटेल के साथ नाबाद लौटे। हार्दिक अभी खाता भी नहीं खोल सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अगले टेस्ट में मुशफिकुर अपनी टीम को देंगे ये खास तोहफा

Trending

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को समित गोहिल (60) और प्रियांक किरिट पांचाल (60) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 122 रनों की साझेदारी की।

इम्तियाज अहमद ने हालांकि दिन के दूसरे सत्र में एक के बाद एक दोनों बल्लेबाजों को चलता कर दिया। भार्गव मेरारी (18) भी जल्द ही लौट गए। कप्तान पार्थिव पटेल (60) इसके बाद संघर्ष करने वाले गुजरात के एकमात्र बल्लेबाज रहे।

उत्तर प्रदेश ने इसके बाद लगातार अंतराल पर गुजरात के विकेट चटकाए और कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं होने दी। हार के बाद भी कप्तान धोनी ने किया इनका बचाव

इम्तियाज अब तक चार विकेट चटका चुके हैं। गुजरात नौ अंकों के साथ ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर है। अब तक खेले दो मैचों में उसे एक में जीत और एक में हार मिली है।

Advertisement

TAGS
Advertisement