IPL 2024 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। पिछले साल फाइनल तक का सफर तय करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन अपने पहले शुरुआती 6 मुकाबलों में से 3 में हार का सामना कर चुकी है। ऐसे में अब GT के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने दिल खोलकर ये माना है कि टीम को मोहम्मद शमी की कमी खल रही है।
आपको बता दे कि मोहम्मद शमी की हाल ही में सर्जरी हुई है जिस वजह से वो आईपीएल का ये सीजन नहीं खेल पाए। अब राशिद का कहना है कि उनकी अनुपस्थिती टीम के लिए परेशानी की वजह बनकर सामने आई है।
राशिद खान ने दैनिक जागरण को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने इस पर बात की। राशिद खान से सवाल किया गया था कि इस सीजन गुजरात टाइटंस अच्छा नहीं खेल रही। टीम को किसकी कमी खल रही है। पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या की या फिर तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की।