आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत शानदार रही, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन वापसी करते हुए रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाया।
गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 66 रन बनाए, जिससे टीम को मजबूत नींव मिली। शुभमन गिल ने 27 गेंदों में 38 रन बनाए और इस दौरान अहमदाबाद के इस मैदान पर 1000 आईपीएल रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। हालांकि, गिल को हार्दिक पांड्या ने 9वें ओवर में आउट कर टीम को पहला झटका दिया।
साई सुदर्शन ने अपने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 33 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और 41 गेंदों में 63 रन बनाए। उनकी पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।