Advertisement

गुजरात टाइटंस ने मुंबई को दिया 197 रनों का लक्ष्य, साई सुदर्शन की बैक टू बैक फिफ्टी

आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए।

Advertisement
गुजरात टाइटंस ने मुंबई को दिया 197 रनों का लक्ष्य, साई सुदर्शन की  बैक टू बैक फिफ्टी
गुजरात टाइटंस ने मुंबई को दिया 197 रनों का लक्ष्य, साई सुदर्शन की बैक टू बैक फिफ्टी (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Mar 29, 2025 • 09:40 PM

आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत शानदार रही, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन वापसी करते हुए रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाया।

Ankit Rana
By Ankit Rana
March 29, 2025 • 09:40 PM

गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 66 रन बनाए, जिससे टीम को मजबूत नींव मिली। शुभमन गिल ने 27 गेंदों में 38 रन बनाए और इस दौरान अहमदाबाद के इस मैदान पर 1000 आईपीएल रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। हालांकि, गिल को हार्दिक पांड्या ने 9वें ओवर में आउट कर टीम को पहला झटका दिया।

Also Read

साई सुदर्शन ने अपने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 33 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और 41 गेंदों में 63 रन बनाए। उनकी पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने भी तेज तर्रार 39 रन बनाए। 14वें ओवर में मुजीब उर रहमान की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट होने से पहले उन्होंने 24 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के जड़े। उनकी पारी ने गुजरात को 130 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात टाइटंस 210 के पार का स्कोर खड़ा कर लेगी, लेकिन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। 18वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने सेट बल्लेबाज साई सुदर्शन को 63 रन पर आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया। इसके बाद 19वें ओवर में राहुल तेवतिया और शेरफेन रदरफोर्ड भी पवेलियन लौट गए।

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद से कमाल करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने शुभमन गिल और शाहरुख खान को आउट किया। ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू  और मुजीब उर रहमान को भी 1-1 विकेट मिला।

गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। अब मुंबई इंडियंस को यह मुकाबला जीतने के लिए 197 रन बनाने होंगे। गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए, जबकि जोस बटलर और शुभमन गिल ने अहम पारियां खेलीं। अब देखना होगा कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस इस लक्ष्य का पीछा कैसे करती है।

Advertisement

Advertisement