भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जाना है लेकिन इस टेस्ट मैच से पहले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मैच रोकने की धमकी दी है। पन्नू की इस धमकी के बाद ना सिर्फ दोनों टीमों की सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है बल्कि स्टेडियम में पहुंचने वाले फैंस भी काफी चिंतित हो गए हैं।
पन्नू की धमकी के बाद अधिकारियों ने झारखंड की राजधानी रांची में सुरक्षा के प्रबंध और भी कड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया के जरिए दी गई पन्नू की इस धमकी में न केवल क्रिकेट मैच को निशाना बनाया गया, बल्कि प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) समूह से इस आयोजन को बाधित करने की भी अपील की गई।
हटिया के पुलिस उपाधीक्षक, पीके मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते हुए खुलासा किया, "गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने भारत और इंग्लैंड की टीमों को रांची में मैच रद्द करने की धमकी दी है। उन्होंने सीपीआई (माओवादी) से मैच रद्द करने के लिए अशांति पैदा करने का भी आग्रह किया है। आईटी एक्ट के तहत धुर्वा पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है।"