Guyana Amazon Warriors (CPL Via Getty Images)
15 सितंबर,नई दिल्ली: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और ब्रैंडन किंग की धमाकेदार पारी की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 11वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 7 विकेट से हरा दिया। गुयाना की यह लगातार चौथी जीत है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट किट्स की टीम 19 ओवरों में सिर्फ 121 रनों पर ढेर हो गई। शमर ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली। टीम के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
जमैका के लिए इमरान ताहिर,क्रिस ग्रीन और कीमो पॉल ने 2-2 और कैस अहमद ने 3 विकेट चटकाए। 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए जमैका के कैस अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।