44 साल के इमरान ताहिर ने पहली बार गुयाना अमेजन वॉरियर्स को बनाया CPL चैंपियन, नाइट राइडर्स को 9 विकेट से रौंदा
गुयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने सोमवार (25 सितंबर) को गुयाना प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) के फाइनल मुकाबले में त्रिनबागो नाइठ राइडर्स (Trinbago Knight Riders)...
गुयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने सोमवार (25 सितंबर) को गुयाना प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) के फाइनल मुकाबले में त्रिनबागो नाइठ राइडर्स (Trinbago Knight Riders) को 9 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 44 साल के इमरान ताहिर की कप्तानी में गुयाना ने पहली बार सीपीएल का खिताब अपने नाम किया है। ड्वेन प्रिटोरियस को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं शाई होप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद त्रिनबागो नाइट राइडर्स 18.1 ओवर में सिर्फ 94 रनों पर ऑलआउट हो गई। कीसी कार्टी ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली, इसके अलावा कोई औऱ कुछ खास कमाल नहीं कर सका। नाइट राइडर्स के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Trending
प्रिटोरियस ने 4 विकेट, गुडाकेश मोती और कप्तान इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट, रोमारियो शेफर्ड और रोंसफोर्ड बीटन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
2013: Runner-up
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2023
2014: Runner-up
2016: Runner-up
2018: Runner-up
2019: Runner-up
2023: Champions
Guyana Amazon Warriors won the CPL for the first time ever under the leadership of 44-year-old Imran Tahir, one of the great stories ever in T20 League history. pic.twitter.com/yFeBTZJGT3
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्सन ने 14 ओवर में 1 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। ओपनिंग बल्लेबाद सईम अयुब ने 41 गेंदों में नाबाद 52 रन और शाई होप ने 32 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
Also Read: Live Score
नाइट राइडर्स के लिए एकमात्र विकेट अकील होसैन ने हासिल किया।