H Sangwan vs Virat Kohli: दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन फैंस बेसब्री से विराट कोहली की बल्लेबाजी का इंतज़ार कर रहे थे और पहले ही सेशन में जब विराट की बल्लेबाजी आई तो मैदान पर मौजूद हज़ारों फैंस उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन रेलवे के तेज़ गेंदबाज़ हिमांशु सांगवान ने इन हज़ारों फैंस के अरमानों पर पानी फेर दिया।
सांगवान ने विराट कोहली को बोल्ड करके फैंस का दिल तोड़ दिया। विराट का विकेट दिल्ली की पारी के 28वें ओवर में गिरा जब सांगवान ने ओवर की चौथी गेंद आगे पिच की और विराट कोहली गेंद की लाइन मिस कर गए और क्लीन बोल्ड हो गए। देखते ही देखते विराट कोहली का स्टंप हवा में लहराते हुए दूर जा गिरा और सांगवान का अग्रेसिव सेलिब्रेशन देखने लायक था।
विराट ने आउट होने से पहले 15 गेंदों में 6 रन बनाए और इन 6 रन में एक चौका भी शामिल था जो उन्होंने सांगवान की गेंद पर आउट होने से पहले वाली गेंद पर लगाया था। विराट कोहली के बोल्ड होते ही फैंस का दिल टूट गया और वो स्टेडियम से बाहर जाते दिखे।
Virat Kohli, star Indian batter, getting clean bowled in a domestic match at 6, tell us he is past his prime and nearing his retirement.#ViratKohli #RanjiTrophy
— Global News (@GlobalNewz_) January 31, 2025
pic.twitter.com/HMvT3S6NUe