आईपीएल 2023 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की मदद से गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। इस मैच में राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमें 200 के पार पहुंचना चाहिए था।
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, "ईमानदारी से कहूं तो पावरप्ले के बाद हार की उम्मीद नहीं थी, लेकिन यही इस खेल की खूबसूरती है। बहुत सारे मैच बाकी हैं, हमें अभी भी काफी ग्रुप क्रिकेट खेलने की जरूरत है, भले ही हम आज जीत गए होते। मेरे आउट होने के बाद, उन्होंने कुछ अच्छे ओवर फेंके, लेकिन हमें थोड़ा और मेहनत करनी चाहिए थी और 200 के पार पहुंचना चाहिए था। मुझे लगा कि हमने 10 रन कम बनाये।"
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 177 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 46(30) रन डेविड मिलर ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा शुभमन गिल ने 45(34) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने 28(19) और अभिनव मनोहर ने 27(13) रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट संदीप शर्मा ने चटकाए। उनके अलावा एक-एक विकेट एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने लिया।