बाकी बचे मैचों की कप्तानी के लिए हैडिन अच्छा विकल्प- माइकल क्लार्क
एडिलेड के पहले टेस्ट चोटिल हो गए कप्तान माइकल क्लार्क भारत के खिलाफ बाकी बचे टेस्ट मैचों
स्रोत: HS-Delhi तारीख: 14 Dec 2014 17:27:09
एडिलेड, 14 दिसंबर (हि.स.) । एडिलेड के पहले टेस्ट चोटिल हो गए कप्तान माइकल क्लार्क भारत के खिलाफ बाकी बचे टेस्ट मैचों में नहीं खेल सकेगें। ऐसे में उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेड हैडिन को कप्तान के रूप में टीम के लिए अच्छा विकल्प बताया है।
कल एडिलेड में पहले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के 44वें ओवर में पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण क्लार्क के बाहर जाने के बाद हैडिन ने टीम की शानदार तरीके से कप्तान की जिसके लिए नियमित कप्तान ने उनकी तारीफ की। इस चोट के कारण क्लार्क टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और बुधवार से ब्रिसबेन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में हैडिन के टीम की अगुआई करने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने क्लार्क के हवाले से कहा कि हैडिन ने शानदार काम किया। उन्होंने कहा कि उसके आस पास अन्य सीनियर खिलाड़ी भी है जिससे मुझे यकीन है कि उसे मदद मिली। उन्होंने निश्चित तौर पर मेरी मदद की थी जब मैं यह जिम्मेदारी संभाल रहा था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि अगर ब्रेड को बाकी मैचों के लिए कप्तान बनाया जाता है तो अगले तीन मैचों में भी चीजें ऐसी ही रहेंगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि वह शानदार काम करेगा और उसे काफी समर्थन मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप
Trending