Cheteshwar Pujara (Twitter)
राजकोट, 28 मार्च| भारतीय भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान उनका आधा समय तो बेटी की देखभाल में ही गुजर जाता है। कोरोना से लड़ने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रखा है और इस दौरान पुजारा सहित सभी क्रिकेटर अपने अपने तरीके से घर पर वक्त बिता रहे हैं।
पुजारा ने स्पोर्टस्टार से कहा, " मेरे लिए यह बदलाव स्वागत योग्य है। मैं इन दिनों खुद के साथ समय बिता रहा हूं। जब भी मैं अकेला होता हूं तो किताब पढ़ने और टीवी देखना पसंद करता हूं।"
उन्होंने कहा, "मेरे पास एक बेटी है जो हमेशा ही खेलने के लिए काफी उत्साह से भरी रहती है। मेरा अधिकतर समय तो बेटी की देखभाल में ही गुजर जाता है। मैं रोज के काम में पत्नी का हाथ भी बटा रहा हूं।"