न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, टी- 20 सीरीज से बाहर हुआ ये बड़ा दिग्गज
31 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश को वन डे सीरीज में क्लीन स्विप करने के बाद न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल चोट के कारण तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए
31 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश को वन डे सीरीज में क्लीन स्विप करने के बाद न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल चोट के कारण तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को नेल्सन में खेले गए तीसरे वन डे मैच के दौरान विकेट के बीच दौड़ते वक्त गुप्टिल की मांसपेशियों में खिचाव आ गया था।
पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह ने लिया बड़ा निर्णय, क्रिकेट से लेगें संन्यास
Trending
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि गुप्टिल के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिचाव आ गया है और पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए उन्हें दो से चार हफ्तों का समय लगेगा। उनकी जगह नील ब्रूम को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। ब्रूम ने बांग्लादेश के खिलाफ वन डे सीरीज बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
पहले वन डे में 22 रन बनाए। उसके बाद दूसरे वन डे में अपने करियर का पहला शतक जडा और नेल्सन में सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 97 रन बनाए।
BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस दिग्गज की वापसी तय तो बड़ा खलाड़ी हो सकता है बाहर
T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, टॉम ब्रूस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, जिमी नीशाम, ल्यूक रोंची, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, बेन व्हीलर, नील ब्रूम
Chat Conversation End