Advertisement

हनुमा विहारी ने जड़ा पहला शतक,भावुक होकर अपने स्वर्गीय पिता को किया समर्पित,कही दिल जीतने वाली बात

किंग्स्टन, 1 सितम्बर | वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हनुमा विहारी ने टेस्ट करियर का पहला शतक अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया। विहारी ने मैच में 111 रन बनाए और तेज गेंदबाज

Advertisement
Hanuma Vihari
Hanuma Vihari (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 01, 2019 • 12:50 PM

किंग्स्टन, 1 सितम्बर | वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हनुमा विहारी ने टेस्ट करियर का पहला शतक अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया। विहारी ने मैच में 111 रन बनाए और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के साथ 112 रनों की साझेदारी भी की। भारत ने पहली पारी में 416 रनों का विशाल स्को खड़ा किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 01, 2019 • 12:50 PM

दिन समाप्त होने के बाद विहारी ने कहा, "जब मैं 12 साल का था तभी मेरे पिता का देहांत हो गया थ और तब से मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया। मैं अपना पहला शतक उन्हें समर्पित करना चाहता हूं।"

Trending

विहारी ने कहा, "आज बहुत ही भावुक दिन है ओर मुझे उम्मीद है कि वह जहां भी होंगे उन्हें मुझ पर गर्व होगा।"

उन्होंने माना कि वह पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ठीक से नींद नहीं ले पाए थे। विहारी ने कहा, "मैं कल 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था, तो मुझे रात में बहुत अच्छी नींद नहीं आई। मैं एक बड़ा स्कोर बनाना चाह रहा था और मुझे खुशी है कि मैंने उस 100 के आकड़े को पार कर लिया। मैं उन परिस्थितियों में शतक जड़कर बहुत खुश हूं।"

Advertisement

Advertisement