हनुमा विहारी ने टीम इंडिया में शामिल होते ही बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 19 साल बाद हुआ ऐसा
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए 24 वर्षीय मिडल ऑर्डर
24 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए 24 वर्षीय मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। टीम में चुने जाते ही उन्होंने एक खास कीर्तिमान बना दिया।
विहारी पिछले 19 सालों में भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने वाले वह आंध्र प्रदेश के पहले क्रिकेटर हैं। उनसे पहले पूर्व विकेटकीपर औऱ चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने सितंबर 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है। बता दें की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विहारी (59.79) का बल्लेबाजी औसत ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (57.27) से भी ज्यादा है।
जबकि विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा जैसे टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटरों का फर्स्ट क्लास क्रिकेटम औसत 53 से 55 के बीच है।