SA vs IND : अब खत्म होने वाली है पुजारा की कहानी! नंबर तीन के लिए लगी हुई है लंबी लाइन
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया जिसके चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। हालांकि, पहले दिन टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल...
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया जिसके चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। हालांकि, पहले दिन टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया वहीं, कुछ भरोसेमंद बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया।
अगर चेतेश्वर पुजारा की बात की जाए तो उनके लिए ये टेस्ट मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पहली पारी में पुजारा पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए और इसी के चलते सोशल मीडिया पर फैंस उनको जमकर फटकार भी लगा रहे हैं। बेशक अभी दूसरी पारी बाकी है लेकिन अभी से ही सोशल मीडिया पर पुजारा को बाहर करने की मांग उठने लगी है।
Trending
चेतेश्वर पुजारा पिछले काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि पुजारा की जगह बाहर बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया जाए क्योंकि खिलाड़ियों की एक लंबी लाइन है जो पुजारा के नंबर तीन पर निगाहें गाड़े बैठे हुए हैं। इन खिलाड़ियों में हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
इस लाइन में सबसे पहला नाम हनुमा विहारी का है जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बावजूद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया जाता है और जब बवाल मचता है तो उन्हें 15 खिलाड़ियों में तो शामिल कर लिया जाता है लेकिन प्लेइंग इलेवन से तो फिर वो बाहर ही रहते हैं ऐसे में अब वक्त आ गया है कि विहारी को भी उतने ही मौके दिए जाएं जितने पुजारा को दिए गए हैं।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
अगर आप पुजारा के फैन हैं तो शायद आपको ये बात पसंद नहीं आएगी लेकिन क्रिकेट आपकी और हमारी पसंद से नहीं चलती है। आंकड़ों का आईना ये बताता है कि अगर पिछले 10 टेस्ट मैच उठाए जाएं तो इक्का दुक्का पारियों को छोड़कर पुजारा का बल्ला खामोश ही रहा है ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट को पुजारा के अलावा बाकी विकल्पों की ओर भी देखना होगा और ऐसा मौजूदा सीरीज में ही देखने को मिल सकता है।