India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया जिसके चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। हालांकि, पहले दिन टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया वहीं, कुछ भरोसेमंद बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया।
अगर चेतेश्वर पुजारा की बात की जाए तो उनके लिए ये टेस्ट मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पहली पारी में पुजारा पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए और इसी के चलते सोशल मीडिया पर फैंस उनको जमकर फटकार भी लगा रहे हैं। बेशक अभी दूसरी पारी बाकी है लेकिन अभी से ही सोशल मीडिया पर पुजारा को बाहर करने की मांग उठने लगी है।
चेतेश्वर पुजारा पिछले काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि पुजारा की जगह बाहर बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया जाए क्योंकि खिलाड़ियों की एक लंबी लाइन है जो पुजारा के नंबर तीन पर निगाहें गाड़े बैठे हुए हैं। इन खिलाड़ियों में हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।