Hanuma Vihari shines as India A, South Africa A play out another draw (Image Source: Google)
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच ब्लोमफोंटेन में खेला गया दूसरा अनौपचारिक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। चौथे और आखिरी दिन 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के शानदार अर्धशतक के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन तक ही पहुंच सकी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
साउथ अफ्रीका ए की टीम चौथे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 116 रनों से आगे खेलने उतरी थी। निचले क्रम में मार्को जेन्सन (28) औऱ ग्लेनटन स्टरनमेन (26) की पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका 212 रन के स्कोर तक पहुंची।
भारत के लिए दूसरी पारी में ईशान पोरेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा नवदीप सैनी- अर्जन नागवासवाला ने दो-दो, वहीं सौरभ कुमार और बाबा अपराजित ने एक-एक विकेट हासिल किया।