2nd unofficial Test: हनुमा विहारी ने ठोके लगातार दो अर्धशतक, ड्रॉ हुए मैच में इंडिया ए का धमाकेदार प्रदर्शन
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच ब्लोमफोंटेन में खेला गया दूसरा अनौपचारिक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। चौथे और आखिरी दिन 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच ब्लोमफोंटेन में खेला गया दूसरा अनौपचारिक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। चौथे और आखिरी दिन 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के शानदार अर्धशतक के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन तक ही पहुंच सकी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
साउथ अफ्रीका ए की टीम चौथे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 116 रनों से आगे खेलने उतरी थी। निचले क्रम में मार्को जेन्सन (28) औऱ ग्लेनटन स्टरनमेन (26) की पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका 212 रन के स्कोर तक पहुंची।
Trending
भारत के लिए दूसरी पारी में ईशान पोरेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा नवदीप सैनी- अर्जन नागवासवाला ने दो-दो, वहीं सौरभ कुमार और बाबा अपराजित ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और पृथ्वी शॉ (18) औऱ कप्तान प्रियांक पांचाल (0) सिर्फ 22 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हनुमा विहारी ने अभिमन्यु ईश्वरन के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े।
Hanuma Vihari and Abhimanyu Easwaran scored fine half-centuries before the second #SAAvINDA four-day game ended in a draw following bad light on Day 4.
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
: Cricket South Africa
Here's the report https://t.co/6dE1KBGLIw pic.twitter.com/MXhc86r8ki
विहारी ने इस मुकाबले में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 116 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ईश्वरन ने 117 गेंदों में सात चौकों की मदद से 55 रन बनाए।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि पहली पारी में साउथ अफ्रीका ए ने 297 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंडिया ए 276 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 21 रनों की बढ़त मिली थी।