Advertisement

ये खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी के लिए ले रहा अजिंक्य रहाणे से प्रेरणा, कहा- उन्होंने 35 साल की उम्र में वापसी की है

अजिंक्य रहाणे ने डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत की टेस्ट टीम में वापसी की थी।

Advertisement
ये खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी के लिए ले रहा अजिंक्य रहाणे से प्रेरणा, कहा- उन्होंने 35 साल की उम्र
ये खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी के लिए ले रहा अजिंक्य रहाणे से प्रेरणा, कहा- उन्होंने 35 साल की उम्र (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 05, 2023 • 07:57 PM

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत की टेस्ट टीम में वापसी की थी। रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने चयन को सही ठहराया था। अब वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। वहीं भारत के अन्य टेस्ट विशेषज्ञ हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) टीम में वापसी करने के लिए रहाणे से प्रेरणा ले रहे हैं। विहारी पिछले जुलाई में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 05, 2023 • 07:57 PM

हनुमा ने कहा कि, "एक बार जब आप भारतीय टीम से बाहर निकल जाते हैं, तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है। इस चीज का असर आपकी मानसिकता पर पड़ता है। मैं पिछले सीज़न से गुज़रा था। आप रिटायर होने तक वापसी करना चाहेंगे। भले ही मैं 29 साल का हूं, फिर भी यह मुझमें मौजूद है। आपने अजिंक्य रहाणे को 35 साल की उम्र में वापसी करते देखा है।"

Trending

हैदराबाद के क्रिकेटर का कहना है कि भारतीय टीम के लिए दोबारा वापसी करने के लिए उन्हें डोमेस्टिक सीजन में कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि, "इस सीजन में, मैं सब कुछ एक तरफ रखकर अपनी बल्लेबाजी पर फोकस और अपनी स्किल्स में सुधार करना चाहता हूं। जब भी मुझे मौका मिला, मैंने सोचा कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। शायद मेरा बेस्ट प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए काफी नहीं था। मैं बेहतर होते रहने की कोशिश करता रहूंगा।"

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा कि, "आईपीएल एक ऐसी चीज है जिस पर इम्पैक्ट डालने का मेरे पास कोई अवसर नहीं है। ऐसे में मुझे डोमेस्टिक सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। लोगों ने मुझ पर टेस्ट खिलाड़ी होने का ठप्पा लगाया है लेकिन यह गलत है। अगर आप मेरी आईपीएल जर्नी देखें, तो जब मैं 19, 20 साल का था तब मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि मैं एक सफेद गेंद के खिलाड़ी के रूप में डेवलप्ड हुआ हूं, लेकिन मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले। यह ब्रांड खिलाड़ियों के साथ गलत है, एक क्वॉलिटी वाला खिलाड़ी तीनों प्रारूप खेल सकता है। आगे चलकर मैं सभी फॉर्मेट खेलना चाहता हूँ।"

Also Read: Live Scorecard

हनुमा विहारी के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत को 16 मैच खेले है और 33.56 के औसत की मदद से 839 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है। विहारी वर्तमान में दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन को लीड कर रहा हैं।

Advertisement

Advertisement