WATCH हनुमा विहारी ने डेब्यू टेस्ट में बनाया अर्धशतक तो ड्रेसिंग रूम में कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन
9 सितंबर। पदार्पण मैच खेल रहे हनुमा विहारी (56) के करियर के पहले अर्धशतक और उनकी रवींद्र जडेजा (नाबाद 41) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 77 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने यहां ओवल मैदान पर इंग्लैंड
9 सितंबर। पदार्पण मैच खेल रहे हनुमा विहारी (56) के करियर के पहले अर्धशतक और उनकी रवींद्र जडेजा (नाबाद 41) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 77 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने यहां ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 240 रन का स्कोर बना लिया है। स्कोरकार्ड
भारत अभी इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 332 के स्कोर से 92 रन पीछे है जबकि उसके तीन विकेट शेष हैं। लंच के समय जडेजा 94 गेंदों की पारी में छह चौके और इशांत शर्मा 10 गेंद की पारी में एक बनाकर नाबाद लौटे। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
विहारी और जडेजा की इस अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत भारत वापस मैच में लौट आया है। विहारी ने 124 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।
विहारी टीम के 237 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्हें मोईन अली ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया।
भारत ने सुबह अपने कल (शनिवार) के स्कोर छह विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन के पहले सत्र में उसने एक विकेट खोकर 66 रन बनाए।
Trending
#HanumaVihari What a Start to the Career Young Man!!!
— Iftikhar Khan®️ (@IKtheKHAN) September 9, 2018
Tough Conditions, Team in trouble & a Debutante Delivered#ENGvIND #Ovaltest pic.twitter.com/INIgJtQ4yz