Sourav Ganguly (Twitter)
नई दिल्ली, 8 जुलाई | बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बुधवार को 48 साल के हो गए हैं। गांगुली को इस मौके पर हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। गांगुली को भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदलने वाला कप्तान कहा जाता है। वह भारत के महान कप्तानों में गिने जाते हैं।
गांगुली के साथ लंबे अरसे तक खेलने वाले और उनके सलामी जोड़ीदार रहे सचिन तेंदुलकर ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया, "जन्मदिन मुबारक हो दादी। उम्मीद है कि हमारी मैदान के बाहर की साझेदारी उसी तरह से चलती रहेगी जिस तरह से मैदान के अंदर चली थी। आपका साल अच्छा रहे।"
वीवीएस. लक्ष्मण ने लिखा, "जन्मदिन की बधाई हो गांगुली। उम्मीद है कि आप ज्यादा से ज्यादा सफलता हासिल करो और ज्यादा से ज्यादा प्यार तुम्हें मिले। आपका दिन और साल अच्छा रहे।"