8 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आज मदर्स डे है और इस मौके पर क्रिकेट के दिग्गजों ने अपनी मां के प्यार का इजहार ट्विटर पर खुलकर किया है। भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन ने अपने ट्वीट के जरीए अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर किया है जिसमें तेंदुलकर ने मां के लिए मैसेज लिखा है और कहा है कि मेरे लिए हमेशा अपना आशिर्वाद और प्यार बनाए रखने के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं। हैप्पी मदर्स डे।।
Always showered me with love and blessings. Thanks for being there for me. #HappyMothersDay pic.twitter.com/1A0kAJpyaQ
— sachin tendulkar (@sachin_rt) May 8, 2016
इसके अलावा सुपरमैन कोहली ने भी मडर्स डे के अवसर पर कोहली ने वीडियो मैसेज के सहारे अपनी मां के लिए मैसेज किया है।
Happy Mother's Day to all Moms; especially my mom
— Virat Kohli (@imVkohli) May 8, 2016
Thank You for all the love & for being my strongest support system pic.twitter.com/x4ZprPxopt
इसके अलावा हरभजन सिंह, रहाणे और ईश्वर पांडे ने भी अपनी मां के लिए खास मैसेज किया है।