अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) ने तेज गेंदबाज मार्को यानसेन की चार गेंदों में तीन छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। उन्होंने 11 गेंदों में चार छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली। रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद राशिद खान ने कहा कि पिछले दो साल से अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहा हूं, जिससे इस तरह के प्रदर्शन को अंजाम देने के लिए आत्मविश्वास बढ़ा है।
राहुल तेवतिया (नाबाद 40) और राशिद खान (नाबाद 31) की धुआंधार बल्लेबाजी ने गुजरात टाइटंस को बुधवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया।
मध्य में तेवतिया और राशिद के साथ 16 ओवरों के बाद गुजरात 140/5 पर परेशानी की स्थिति में था। दोनों बल्लेबाजों ने मैच में कई अच्छे शॉट लगाए। 12 गेंदों पर 35 रन चाहिए थे, बाएं हाथ के तेवतिया ने टी नटराजन को चौका लगाकर और सिंगल लिया, जिसके बाद राशिद ने छक्का लगाया था।