Advertisement

VIDEO: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में लगी आग, वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैचों को लेकर आईसीसी ने लिया फैसला

वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मैचों की मेज़बानी कर रहे हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लगने से मंगलवार को हड़कंप मच गया। इस घटना के तुरंत बाद आईसीसी ने भी जांच पड़ताल की।

Advertisement
VIDEO: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में लगी आग, वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैचों को लेकर आईसीसी ने लिया फैसला
VIDEO: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में लगी आग, वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैचों को लेकर आईसीसी ने लिया फैसला (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 22, 2023 • 09:52 AM

इस समय जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं और जिम्बाब्वे के जिन दो मैदानों पर ये सभी मुकाबले खेले जा रहे हैं उनमें से एक मैदान के पास आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं हरारे स्पोर्ट्स क्लब की, जहां मंगलवार की रात आग लग गई और इस घटना के तुरंत बाद आईसीसी ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 22, 2023 • 09:52 AM

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने खुद एक बयान में पुष्टि की है कि मंगलवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर मैचों के लिए दो स्थानों में से एक, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लग गई थी। हालांकि, इस आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड तुरंत पहुंची और उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि किसी भी तरह का जान या माल का नुकसान ना हो। ये आग हरारे स्पोर्ट्स क्लब के दक्षिण-पश्चिम स्टैंड के पीछे लगी थी।

Trending

इस घटना के तुरंत बाद आईसीसी की सुरक्षा टीम एक्शन में आई और उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ घटना की जांच करने की और ये निर्णय लिया कि बाकी के मैच इसी मैदान पर योजना के अनुसार ही होंगे।

जिम्बाब्वे क्रिकेट द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "जिम्बाब्वे क्रिकेट इस बात की पुष्टि कर सकता है कि कल रात आयोजन स्थल के दक्षिण-पश्चिम ग्रैंडस्टैंड के पीछे हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लग गई थी। हरारे सिटी फायर ब्रिगेड की त्वरित प्रतिक्रिया ने सुनिश्चित किया कि आग की लपटें तुरंत बुझ गईं और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में कल होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 का मैच प्रभावित नहीं होगा और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा।''

Also Read: Live Scorecard

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को जिम्बाब्वे की नीदरलैंड पर छह विकेट से जीत के छह घंटे बाद मैदान के दक्षिणी छोर से आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। अभी तक इस आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है लेकिन इस घटना का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि हरारे स्पोर्ट्स क्लब में, अभी भी चार सुपर सिक्स गेम, तीन और ग्रुप मैच और 9 जुलाई को फाइनल खेला जाना है।

Advertisement

Advertisement