Harbhajan Singh (Twitter)
नई दिल्ली, 6 जून| पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अनुभवी स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह की तारीफ करे हुए कहा है कि आफ स्पिनर ने अपनी 'संभावित निराशा' को आक्रामकता में बदल दिया और इसी कारण उन्होंने एक दशक से भी अधिक समय तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
लक्ष्मण ने ट्विटर पर कहा, "एक और खिलाड़ी जो आसानी से अपने करियर और निजी जीवन में मिले मुश्किल वक्त से भटक सकता था, उसने अपनी संभावित निराशा को आक्रामकता में बदल दिया। हरभजन सिंह ने करीब डेढ़ दशक तक अपना सर्वश्रेष्ठ स्तर कायम रखा।"
लक्ष्मण और हरभजन कोलकाता में 2001 में खेले गए उस टेस्ट मैच का हिस्सा थे, जिसमें भारत ने आस्ट्रेलिया को मात दी थी। हरभजन ने उस मैच में हैट्रिक ली थी।