VIDEO: अकमल और भज्जी हुए आमने-सामने, काफी देर होती दिखी बहस
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कामरान अकमल ने अर्शदीप सिंह को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसे लेकर भज्जी ने कामरान अकमल को फटकार लगाई थी।
बर्मिंघम में शनिवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स के मैच के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के बीच काफी देर बहस देखने को मिली। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि हरभजन अकमल से बात करते हुए कई तरह के हाथ के इशारे कर रहे हैं।
दोनों के बीच ये बातचीत सोशल मीडिया पर हुई तीखी बहस के एक महीने बाद हुई है। दरअसल, अकमल ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अर्शदीप सिंह के धर्म पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी जिस पर हरभजन ने उन पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि टिप्पणी करने से पहले उन्हें सिखों के इतिहास के बारे में जान लेना चाहिए। भज्जी से फटकार के बाद अकमल ने हरभजन और पूरे सिख समुदाय से माफी भी मांगी।
Trending
ऐसे में जब एक महीने ंबाद ये दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आए तो ज़ाहिर था कि उस विवाद पर चर्चा होनी ही थी और दोनों ने काफी देर बातचीत करके इस मसले को सुलझा लिया। अकमल ने खुद इंटरव्यू के दौरान ये बताया कि उन्होंने भज्जी के साथ उसी मुद्दे पर बात की और गलती उनकी थी तो उन्होंने भज्जी से बड़े भाई होने के नाते माफी भी मांग ली।
Kamran Akmal and Harbhajan Singh in deep conversation after the match. Not difficult to guess what they were probably talking about #Cricket #worldchampionshipoflegends pic.twitter.com/3yyx0kZN8t
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) July 6, 2024
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
इस बीच, शनिवार को बर्मिंघम में पाकिस्तान चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस पर 20 ओवर में 243 रन बनाकर बड़ी जीत हासिल की। कामरान अकमल और शारजील खान के बीच 145 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने इस शानदार स्कोर की नींव रखी। सोहैब मकसूद और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों ने भी तेजी से रन बनाए। जवाब में, सुरेश रैना 50 रन पार करने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज़ थे, क्योंकि वो रन-रेट बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे थे। वहाब रियाज़ और शोएब मलिक ने 3-3 विकेट लिए और भारतीय टीम को 20 ओवर में 175/9 पर रोक दिया।