इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों हरभजन सिंह, युवराज सिंह, गुरकीरत सिंह मान और सुरेश रैना ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट जीतने के बाद तौबा-तौबा गाने पर एक रील शेयर की थी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा और अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस 'तौबा-तौबा' रील की आलोचना होने के बाद माफ़ी मांग ली है।
पैरा-बैडमिंटन स्टार मानसी जोशी ने हरभजन और युवराज की रील में उनके एक्शन की आलोचना की थी। इंडिया चैंपियंस के कप्तान ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स में जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया। इसमें युवराज, रैना, हरभजन और गुरकीरत सिंह को लंगड़ाते हुए देखा गया। इसके बाद ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो मानसी जोशी जैसे लोगों की भावनाएं आहत हो गई और भज्जी ने इन भावनाओं का सम्मान करते हुए माफी मांग ली।
भज्जी ने अपनी माफी में ये भी साफ किया कि उन्होंने लंगड़ाने का एक्शन सिर्फ इसलिए किया था क्योंकि वो इस रील के जरिए दिखाना चाह रहे थे कि 15 दिनों के भीषण क्रिकेट एक्शन के बाद उनका शरीर काफी थक गया था और वो इस चीज़ को इस रील से दिखाना चाहते थे। हरभजन सिंह ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा, "मैं बस अपने लोगों को ये स्पष्ट करना चाहता था जो इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर हमारे हाल ही के तौबा तौबा वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे हैं। हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं और ये वीडियो सिर्फ़ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर को दर्शाने के लिए था। शरीर में दर्द था और हम किसी का अपमान या अपमान करने की कोशिश नहीं कर रहे थे। फिर भी अगर लोगों को लगता है कि हमने कुछ गलत किया है। मैं अपनी तरफ़ से बस इतना ही कह सकता हूं कि सभी से माफ़ी चाहता हूं। चलो इसे यहीं रोकते हैं और आगे बढ़ते हैं। खुश और स्वस्थ रहें। सभी को प्यार।"
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 15, 2024