Advertisement
Advertisement

हरभजन-युवराज की तौबा-तौबा रील पर मचा बवाल, भज्जी ने सामने आकर मांगी माफी

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट जीतने के बाद इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना ने तौबा-तौबा गाने पर एक रील शेयर की जिसे लेकर काफी बवाल मचा गया।

Advertisement
Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 15, 2024 • 21:45 PM
हरभजन-युवराज की तौबा-तौबा रील पर मचा बवाल, भज्जी ने सामने आकर मांगी माफी
हरभजन-युवराज की तौबा-तौबा रील पर मचा बवाल, भज्जी ने सामने आकर मांगी माफी (Image Source: Google)

इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों हरभजन सिंह, युवराज सिंह, गुरकीरत सिंह मान और सुरेश रैना ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट जीतने के बाद तौबा-तौबा गाने पर एक रील शेयर की थी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा और अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस 'तौबा-तौबा' रील की आलोचना होने के बाद माफ़ी मांग ली है।

पैरा-बैडमिंटन स्टार मानसी जोशी ने हरभजन और युवराज की रील में उनके एक्शन की आलोचना की थी। इंडिया चैंपियंस के कप्तान ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स में जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया। इसमें युवराज, रैना, हरभजन और गुरकीरत सिंह को लंगड़ाते हुए देखा गया। इसके बाद ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो मानसी जोशी जैसे लोगों की भावनाएं आहत हो गई और भज्जी ने इन भावनाओं का सम्मान करते हुए माफी मांग ली।

Trending


भज्जी ने अपनी माफी में ये भी साफ किया कि उन्होंने लंगड़ाने का एक्शन सिर्फ इसलिए किया था क्योंकि वो इस रील के जरिए दिखाना चाह रहे थे कि 15 दिनों के भीषण क्रिकेट एक्शन के बाद उनका शरीर काफी थक गया था और वो इस चीज़ को इस रील से दिखाना चाहते थे। हरभजन सिंह ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा, "मैं बस अपने लोगों को ये स्पष्ट करना चाहता था जो इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर हमारे हाल ही के तौबा तौबा वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे हैं। हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं और ये वीडियो सिर्फ़ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर को दर्शाने के लिए था। शरीर में दर्द था और हम किसी का अपमान या अपमान करने की कोशिश नहीं कर रहे थे। फिर भी अगर लोगों को लगता है कि हमने कुछ गलत किया है। मैं अपनी तरफ़ से बस इतना ही कह सकता हूं कि सभी से माफ़ी चाहता हूं। चलो इसे यहीं रोकते हैं और आगे बढ़ते हैं। खुश और स्वस्थ रहें। सभी को प्यार।"

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इससे पहले इस रील के वायरल होने के बाद मानसी ने विकलांग व्यक्तियों के चलने के तरीके का मज़ाक उड़ाने के लिए खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना की थी। मानसी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "आप सभी सितारों से ज़्यादा ज़िम्मेदारी की उम्मीद थी, कृपया विकलांग लोगों के चलने के तरीके का मज़ाक न उड़ाएं। ये मज़ाक नहीं है। आप नहीं जानते कि आपका व्यवहार कितना नुकसान पहुंचा सकता है। आस-पास के लोगों से आपको जो सराहना मिल रही है, वो देखना भयावह है। आपकी ये रील ये प्रोत्साहित करने जा रही है कि कुछ हंसी-मज़ाक के लिए विकलांग लोगों के चलने के तरीके का मज़ाक उड़ाना ठीक है। इस रील का उपयोग करके विकलांग बच्चों को और अधिक परेशान किया जाएगा। अगर आप में से किसी एथलीट ने विकलांगता क्षेत्र में ज़िम्मेदार सामुदायिक सेवा की होती, तो आप सभी इस रील को लेकर नहीं आते। मुझे डर है कि इन एथलीटों की पीआर एजेंसियों ने इस रील को सार्वजनिक मंच के लिए कैसे मंज़ूरी दे दी।"

Advertisement

Advertisement