भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह इस समय इंग्लैंड में हैं और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंट्री कर रहे हैं। हालांकि, कमेंट्री के अलवा भज्जी ने एक ऐसा काम किया है जिसके चलते वो लाइमलाइट में आ गए हैं और फैंस उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखने के लिए अलग-अलग देशों के फैन पहुंचे हुए हैं। इन फैंस में पाकिस्तान के फैंस भी शामिल हैं जो ओवल में इस महामुकाबले का लुत्फ लेने पहुंचे थे। इस टेस्ट के दूसरे दिन एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भज्जी ने व्हीलचेयर पर बैठे एक स्पेशल बच्चे को ऑटोग्राफ दिया।
ये बच्चा पाकिस्तानी जर्सी पहनकर ओवल पहुंचा था और जब हरभजन ने इस बच्चे को देखा तो उन्होंने बिना किसी चीज की परवाह किए इस बच्चे के पास पहुंचकर उसे ऑटोग्राफ दे दिया। इस प्यारे से वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और फैंस भज्जी के इस जेस्चर के चलते उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
Respect granted by Harbhajan Singh at Oval,England #HarbhajanSingh | #Cricket pic.twitter.com/gjdca7qM4j
— (@shaizitarar) June 8, 2023