दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए और अब सोशल मीडिया पर दिग्गज विराट को लेकर भी बातें करनी शुरू कर चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी विराट को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।
भज्जी ने इशारों-इशारों में विराट को चेतावनी दी है कि अब वो तीनों प्रारूपों में कप्तान नहीं हैं और अब उन पर सेलेक्शन का दबाव भी रहने वाला है। पूर्व स्पिनर ने ये भी कहा कि उनके चयन की अब गारंटी नहीं है, कोहली को अब पहले से कहीं अधिक प्रदर्शन करना होगा।
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए भज्जी ने कहा, "जब एक कप्तान सात साल बाद कप्तानी छोड़ता है, तो टीम के अंदर और बाहर बहुत से लोग आश्चर्यचकित महसूस करते हैं। मैं खुद बहुत हैरान था कि उसने शायद ये फैसला जल्दबाजी में किया। लेकिन जाहिर है, विराट जानता है कि उसके दिल में क्या है लेकिन जब आप कप्तान होते हैं, तो चीजें अलग होती हैं। एक बल्लेबाज के रूप में, उस पर अब एक अलग दबाव होगा। हम सभी जानते हैं कि वो एक बड़ा खिलाड़ी है, लेकिन जब आप कप्तान होते हैं तो आप को अपने चयन के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती है क्योंकि आप हमेशा चुने जाते हैं।"