बर्थडे ब्वॉय हरभजन सिंह के बारे में जाने उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें, कई बातें हैरान करने वाली (google search)
वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे कामयाब ऑफ स्पिनर हरभजन ने भारत के लिए अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई यादगार मैच जितवाए हैं।
उनके जन्मदिन के मौके पर आइये जनते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।
जन्म स्थल व इंटरनेशनल डेब्यू- हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई साल 1980 को पंजाब के जलंधर शहर में हुआ। उन्होंने अपने पिता के घरलू बिजनेस को छोड़ क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी दिखाई और भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बनाई। 25 मार्च के दिन हरभजन सिंह ने महज 18 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू कर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। हरभजन सिंह को ''टर्बनेटर और भज्जी के नाम से भी जाना जाता है।