Advertisement

बर्थडे ब्वॉय हरभजन सिंह के बारे में जाने उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें, कई बातें हैरान करने वाली

वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे कामयाब ऑफ स्पिनर हरभजन ने भारत के लिए अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई यादगार मैच जितवाए हैं। उनके जन्मदिन के मौके

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 03, 2018 • 13:17 PM
बर्थडे ब्वॉय हरभजन सिंह के बारे में जाने उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें, कई बातें हैरान करने वाली
बर्थडे ब्वॉय हरभजन सिंह के बारे में जाने उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें, कई बातें हैरान करने वाली (google search)
Advertisement

टेस्ट में हैट -ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज - हरभजन सिंह भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में  हैट -ट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।  हरभजन ने साल 2001 में  कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ,गिलक्रिस्ट और शेन वार्न को लगातर तीन  गेंदों पर आउट कर अपनी हैट ट्रिक पूरी की।

साल 2001 में यह सरकारी पद मिला-  साल 2001 में पंजाब सरकार ने हरभजन सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के बाद ''डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस'' का पद दिया और साथ में 5 लाख रूपए भी दिया जिसे हरभजन ने ख़ुशी ख़ुशी स्वीकार किया। 

Trending


साल 2008 रहा बेहद ख़राब - साल 2008 हरभजन सिंह के लिए बेहद ख़राब रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एंड्रयू साइमंड्स से विवाद के बाद आईसीसी ने उन्हें रंग और नस्ल भेदी टिपण्णी करने के कारण उनके ऊपर चार्जशीट दर्ज की और एंड्रयू साइमंड्स से माफ़ी मांगने का भी आदेश दिया। उनकी मुसीबत यही नहीं रुकी साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में उन्होंने श्रीसंथ को मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए एक मैच के बाद चाटा मारा जिसके लिए आईपीएल कमिटी ने उन्हें उस साल आईपीएल के बाकी बचे मैचों से बैन कर दिया। 



Cricket Scorecard

Advertisement