Harbhajan Singh (Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 से पहले एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को एक और बड़ा झटका लगा सकता है। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। इससे पहले सीएसके के उप-कप्तान सुरेश रैना ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल के इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था।
हरभजन अब तक यूएई नहीं पहुंचे हैं,जिसके बाद हर बीते दिन के साथ उनके इस आईपीएल सीजन से बाहर होने के कयास तेज हो गए हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई की खरब के अनुसार हरभजन सिंह ने अभी तक सीएसके को अपनी उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।