दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) के इस बयान से सहमत नहीं है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर भारत टॉस जीतता तो टी-20 वर्ल्ड कप में चीजें थोड़ी अगल होती। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के आखिरी मैच की पूर्व संध्या पर अरुण ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन का कारण टॉस और बायो-बबल की वजह से हुई थकान को बताया है।
हरभजन का मानना है कि वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने की वजह खराब प्रदर्शन है औऱ कुछ नहीं। उन्होंने आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का उदाहरण देते हुए बताया कि टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ समय पहले ही खिताब जीता है।
हरभजन ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, “ मैंने सुना कि भरत अरुण ने कहा अगर भारत टॉस जीत जाता तो हम ऐसा कर लेते वैसा कर लेते। इन सब चीजों की चर्चा बाद में होनी चाहिए। अगर टॉस जीतकर आप ये सोच लेते की पहले बल्लेबाजी करनी है। चेन्नई सुपर किंग्स भी पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल जीता या नहीं, उन्होंने 190 रन बनाए ना। आपको रन बनाने होंगे और आपको मानना होगा कि आप अच्छा नहीं खेले। आपको मानना होगा कि जो हमसे उम्मीद थी हम उस पर खरे नहीं उतरे।”