भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में 2 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) या रजत पाटीदार (Rajat Patidar) में से किसको प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा इस पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है। अब इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा है कि सरफराज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए। सरफराज को अगर कल होने वाले मैच में मौका मिलता है तो ये उनका डेब्यू मैच होगा।
पूर्व दिग्गज स्पिनर ने कहा कि, "मुझे लगता है कि सरफराज को नंबर 5 पर खिलाया जाना चाहिए। वह घरेलू क्रिकेट में और यहां तक कि इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैचों में भारत ए के लिए भी काफी रन बना रहे हैं।" आपको बता की रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जडेजा और केएल राहुल के टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद टेस्ट टीम में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को जोड़ा गया है। जडेजा के तीसरे टेस्ट मैच से भी बाहर होने की संभावना है। वहीं रजत को विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया था। विराट ने निजी कारणों का हवाला देते हुए शुरूआती दो टेस्ट मैचों से बाहर होना पड़ा।
श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे अन्य भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से फॉर्म में नहीं है। ऐसे में सरफराज की एंट्री शुक्रवार को भारत के दूसरे टेस्ट के दौरान मजबूती प्रदान कर सकती है। वहीं चोटिल जडेजा के लिए सही रिप्लेसमेंट के रूप में सुंदर रहेंगे , जो टीम को बल्लेबाजी-गेंदबाजी संतुलन दे सकते हैं। आपको बता दे कि इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।