साल 2026 में आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2026) होने वाला है जो कि 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी एक महीने से भी ज्यादा का समय शेष है, हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, हरभजन सिंह ने साल 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्रिडिक्शन देकर ये बता दिया है कि कौन-कौन सी चार टीमें इस बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंच सकती हैं। यहां उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को अपनी पसंद कहा।
हरभजन सिंह PTI से बात करते हुए बोले, "मुझे लगता है कि भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का बहुत अच्छा मौका है क्योंकि वे एक बहुत मजबूत टीम है और अपने घर पर खेल रहे हैं। वो बाकी किसी भी टीम से ज्यादा कंडीशंस को जानते हैं, लेकिन वर्ल्ड कप का प्रेशर कुछ ऐसा है जिसे उन्हें दूसरों से बेहतर तरीके से संभालना होगा। ये सबसे जरूरी बात है।"