Advertisement

IPL 2023: ये 4 टीमें प्लेऑफ के लिए करेंगी क्वालीफाई, हरभजन सिंह ने कर दी भविष्यवाणी

हरभजन सिंह ने भविष्यवाणी करके उन 4 टीमों का नाम बताया है जो उनके अनुसार इस साल आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 05, 2023 • 11:35 AM
Cricket Image for IPL 2023: ये 4 टीमें प्लेऑफ के लिए करेंगी क्वालीफाई, हरभजन सिंह ने कर दी भविष्यवाण
Cricket Image for IPL 2023: ये 4 टीमें प्लेऑफ के लिए करेंगी क्वालीफाई, हरभजन सिंह ने कर दी भविष्यवाण (Harbhajan Singh)
Advertisement

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी समय पहले अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उन्होंने आज भी इस खेल पर अपनी पैनी नज़रें बना रखी है। IPL 2023 में हरभजन एक कमेंटेटर और एक्सपर्ट के तौर पर जुड़े हुए हैं। टूर्नामेंट का आधा सीजन पूरा हो चुका है जिसके बाद अब हरभजन सिंह ने भविष्यवाणी करते हुए उन 4 टीमों का नाम बताया है जो यहां से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि इस साल मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ का टिकट मिलेगा। ऐसा क्यों उन्होंने इस पर भी अपनी राय रखी। वह स्टार स्पोर्ट्स पर एक सवाल का जवाब देते हुए बोले, 'मेरी चार टीमें होंगी, जिसमें पहली टीम गुजरात टाइटन्स पक्का है। उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स होगी, क्योंकि वो अंत में जैसे तैसे पहुंच जाते हैं।' 

Trending


उन्होंने आगे कहा, 'तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस का नाम होगा, क्योंकि मुंबई ने पिछले कुछ मैचों में वापसी की है और अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में जाएगी।' बता दें कि हरभजन सिंह ने प्लेऑफ के लिए राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों को नहीं चुना है जिसके कारण फैंस हैरान हैं। पिछले साल इन दोनों ही टीमों ने प्लेऑफ का टिकट भी हासिल किया था।

Also Read: IPL T20 Points Table

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो अब तक आईपीएल 2023 के कुल 47 मुकाबलों खेले जा चुके हैं जिसके बाद गुजरात टाइटंस 9 मैचों में 6 जीत दर्ज करके 12 पॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर बनी हुई है। वहीं टॉप चार में अगली तीन टीमों में लखनऊ सुपर जायंट्स (10 मैचों में 11 पॉइंट्स), चेन्नई सुपर किंग्स (10 मैचों में 11 पॉइंट्स) और राजस्थान रॉयल्स (9 मैचों में 10 पॉइंट्स) के साथ बनी हुई हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस ने भी 9 मैचों में 10 अंक हासिल कर लिये हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement