वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ 5 अक्तूबर से होने वाला है और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं। वर्ल्ड कप से पहले हमेशा की तरह भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो चुका है और इसी कड़ी में सभी विशेषज्ञ अपनी 4 पसंदीदा टीमों को चुन रहे हैं। इसी कड़ी में महान भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी उन चार टीमों को चुना है जो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।
इसके साथ ही भज्जी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने बाबर आजम की टीम को वनडे फॉर्मेट में 'औसत' टीम बताया और कहा कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगी। पाकिस्तान इस समय दुनिया की नंबर वन वनडे टीम है लेकिन एशिया कप में बाबर आजम की टीम काफी खराब खेली और फाइनल में पहुंचना तो दूर सुपर-4 की आखिरी टीम साबित हुई।
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन 50 ओवर के प्रारूप में, वो एक औसत टीम है। वो टी20 में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन मेरी चौथी पसंद न्यूजीलैंड होगी। (भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड) मेरी वर्ल्ड कप के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें होंगी।"
#Pakistan #WorldCup2023 #India #TeamIndia pic.twitter.com/DU3I17l8rx
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 20, 2023