Advertisement
Advertisement
Advertisement

'अगर राजस्थान फाइनल में पहुंची, तो बटलर तोड़ देंगे विराट कोहली का रिकॉर्ड'

Harbhajan Singh predicts if rr reach finals then jos buttler will break virat kohli record : क्या सच हो पाएगी हरभजन सिंह की भविष्यवाणी?

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 07, 2022 • 15:44 PM
Cricket Image for 'अगर राजस्थान फाइनल में पहुंची, तो बटलर तोड़ देंगे विराट कोहली का रिकॉर्ड'
Cricket Image for 'अगर राजस्थान फाइनल में पहुंची, तो बटलर तोड़ देंगे विराट कोहली का रिकॉर्ड' (Image Source: Google)
Advertisement

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि राजस्थान रॉयल्स के स्टार जोस बटलर में आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत है और मौजूदा सीजन में वो ये कर भी सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2016 सीज़न में 973 रन बनाए थे और आज भी ये रिकॉर्ड कायम है। कई लोगों को लगता है कि विराट के इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग असंभव है।

हालांकि, आईपीएल 2022 में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने अब तक धमाकेदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की है। मौजूदा सीज़न में बटलर ने अभी तक खेले गए 10 मैचों में 65.33 की शानदार औसत से 588 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं। ऐसे में हरभजन सिंह का मानना ​​है कि अगर राजस्थान फाइनल में जगह बनाता है, तो बटलर के पास कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने का अवसर होगा।

Trending


स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए भज्जी ने कहा, "बटलर निश्चित रूप से कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहा है और जिस तरह का फॉर्म उसने दिखाया है, उसे रोकना बहुत मुश्किल है। हालांकि, आगे चलकर पिचें धीमी हो जाएंगी और ये देखना दिलचस्प है कि वो स्पिन से कैसे निपटता है। लेकिन अगर विकेट अच्छे रहते हैं, तो बटलर ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अगर राजस्थान सभी 17 मैच खेलता है और फाइनल में जाता है, तो मुझे लगता है कि वो कोहली से आगे निकल जाएगा।"

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

पंजाब और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले के बारे में बोलते हुए हरभजन ने कहा,  "लिविंगस्टोन के खिलाफ चहल की बॉलिंग, ये एक दिलचस्प प्रतियोगिता होगी। चहल एक चैंपियन गेंदबाज है और लिविंगस्टोन गेंदों को डिफेंस करने में विश्वास नहीं करता है। इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो चहल के खिलाफ भी ऐसे ही खेलता है या सिर्फ अन्य गेंदबाजों पर हमला करता है।"


Cricket Scorecard

Advertisement