हरभजन सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे वो रिकी पोंटिंग को आउट करने का प्लान बनाते थे Images (Harbhajan Singh)
रिकी पोटिंग का स्पिन गेंदबाजी को सख्त हाथों से खेलना और 2001 सीरीज में उनके खिलाफ किए गए प्रदर्शन से मिली मानसिक बढ़त के कारण भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को लगातार परेशान करने में सफल रहे।
भारत के लिए 103 टेस्ट और 417 विकेट लेने वाले हरभजन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज पोंटिंग को 10 बार आउट किया है।
हरभजन हालांकि पोंटिंग का काफी सम्मान करते हैं, सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक और युवाओं को कोच के तौर पर भी। इन दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस का ड्रेसिंग रूम साझा किया है।