भारत ओलंपिक में 2 नहीं, 200 मेडल लेकर आए: हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने राज्यसभा के लिए मनोनित होने के बाद बड़ी बात कही है। हरभजन सिंह ने कहा है कि उनका फोकस खेल पर होगा वहीं भज्जी ने ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन को लेकर भी बड़ी बात कही है।
AAP nominates Harbhajan Singh for Rajya Sabha: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह सुर्खियों में हैं। हरभजन सिहं ने राजनीति की पिच पर एंट्री कर ली है। आम आदमी पार्टी ने हरभजन सिंह को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। हरभजन सिंह इस खास मौके पर मीडिया से मुखातिब हुए और सवालों का जवाब दिया। हरभजन सिंह ने इस बातचीत के दौरान बताया कि राज्यसभा में जाने के बाद उनका उद्देश्य क्या रहेगा।
हरभजन सिंह ने कहा, 'मेरा फोकस स्पोर्ट्स पर है। मैं कोशिश करुंगा कि पंजाब और भारत के स्पोर्ट्स में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को जोड़ा जाए। ऐसा माहौल क्रिएट किया जाए कि युवा बहुत कुछ सीखकर पंजाब और देश का नाम रोशन कर सकें। मैं राज्यसभा में उन सब मुद्दों की बात करूंगा जिससे पंजाब का भला हो।'
Trending
हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'मैं संसद में पंजाब और खेल से जुड़े मुद्दे उठाता रहूंगा। मेरा मेन मोटिव है कि देश में खेल प्रमोट हो। हम ओलंपिक में जाते हैं 2 मेडल जीतते हैं और ऐसी खुशी मनाते हैं कि जैसे हमने बहुत कुछ कर लिया। मुझे लगता है कि इंडिया जैसे देश को कम से कम 200 मेडल लेकर आना चाहिए।'
मैं संसद में पंजाब और खेल से जुड़े मुद्दे उठाता रहूंगा। मेरा Main Motive है कि देश में Sports Promote हो।
— AAP (@AamAadmiParty) March 21, 2022
भारत Olympics में 2 नहीं, 200 Medal लेकर आएं।
- श्री @harbhajan_singh pic.twitter.com/Y192Err1IM
बता दें कि हरभजन सिंह ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारुप से संन्यास लिया है। हरभजन सिंह के संन्यास लेने के बाद से ही ये अटकलें लगने लगी थीं कि वो जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। भज्जी ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 417 विकेट झटके हैं। हरभजन भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें: 12वीं पास हैं राज्यसभा उम्मीदवार हरभजन सिंह