टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने राजनीति की पिच पर अपने कदम रख दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने भज्जी पर बड़ा भरोसा जताते हुए उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। AAP ने राज्यसभा जाने वाले 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जिसमें 'द टर्बनेटर' के नाम से मशहूर भज्जी का नाम भी शामिल है। एजुकेशन की बात करें तो हरभजन ज्यादा पढ़ें लिखे नहीं हैं। हरभजन सिंह 12वीं पास हैं।
हालांकि, उनके नाम के आगे डॉक्टर भी जुड़ चुका है। फ्रांस की यूनिवर्सिटी ने साल 2021 में हरभजन को पीएचडी की मानद डिग्री दी थी। वहीं अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत में अंग्रेजी भाषा में भी हरभजन सिंह के हाथ काफी ढीले थे। हरभजन सिंह ने कपिल शर्मा के शो पर खुद की अंग्रेजी भाषा से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया था।
हरभजन सिंह ने कहा था, 'यह बात तब की है जब मैं चंडीगढ़ एकेडमी में था। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लोग वहां आए थे और सबको लाइन में खड़ा कर सबका परिचय पूछ रहे थे। मैं सबसे किनारे खड़ा था। उन्होंने लाइन में खड़े लड़के से पूछा ‘वाट्स योर नेम?’उसने बताया, ‘मोहम्मद' फिर दूसरा सवाल-‘Where You From? (आप कहां से हैं?)’ उसने उत्तर दिया- ‘हैदराबाद।’
Chandigarh | My focus will be on the development of sports and connecting the youth of Punjab with sports. A country like India should win 200 medals in Olympics, I will do everything to promote sports in the country: Former cricketer Harbhajan Singh pic.twitter.com/Rddsp3Dg7V
— ANI (@ANI) March 21, 2022