Advertisement

टैक्सी ड्राइवर ने CPR देकर बचाई मरते हुए बंदर की जान, हरभजन सिंह ने VIDEO शेयर कर बोली ये बात

हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट और 236 वनडे मैचों में 269 विकेट चटकाए हैं। भज्जी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap March 20, 2022 • 16:22 PM
Harbhajan Singh reacts after taxi driver save monkey with CPR
Harbhajan Singh reacts after taxi driver save monkey with CPR (Harbhajan Singh)
Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इस बीच हरभजन सिंह ने एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए उसे शेयर किया है जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हरभजन सिंह द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक व्यक्ति एक बेजान बंदर की जान बचाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही हरभजन सिंह ने लिखा, 'वाह अविश्वसनीय।' हरभजन सिंह द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया है।

अब तक इस वीडियो को ट्टिटर पर ही 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं वहीं हजारों लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है। Cricketnmore इस वीडियो के पीछे की असली कहानी आप तक लेकर आया है। ये वीडियो 8 दिसंबर 2021 भारत के करसंगल गांव है जहां एक टैक्सी ड्राइवर बेजान बंदर की जान बचाता है।

Trending


खबरों के अनुसार टैक्सी ड्राइवर जब घर जा रहा होता है तब उसने आवारा कुत्तों के झुंड को बंदर पर हमला करते हुए देखा। जिसके बाद वह अपने वाहन से कूद और कुत्तों को डराकर वहां से भगाया। बंदर की हालत नाजुक थी ऐसे में उस ड्राइवर ने जानवर को CPR दिया। कुछ सेकंड के बाद बंदर को होश आया और वो एक बच्चे की तरह ड्राइवर से चिपक गया। 

बता दें कि हरभजन सिंह ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया है। हरभजन भारत के सबसे कामयाब गेंदबजों में से एक रहे हैं। हरभजन सिंह ने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 417 विकेट दर्ज हैं। हरभजन सिंह 2007 टी-20 विश्वकप, 2011 वनडे विश्वकप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। वहीं भज्जी आईपीएल के इतिहास के भी सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: '10 बजे पूल के पास मिलते हैं', सारा टेलर ने रवींद्र जडेजा को 1 घंटे में किए थे 12 मैसेज


Cricket Scorecard

Advertisement