भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस समय टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कमेंट्री के जरिए फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। हालांकि, भज्जी की कमेंट्री कुछ फैंस को पसंद आ रही है जबकि कुछ फैंस भज्जी को उनकी कमेंट्री के लिए नापसंद कर रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने सरेआम भज्जी की कमेंट्री को बकवास कह दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर ही बवाल हो गया।
जी हां, इस यूजर भज्जी के एक्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि वो बॉलर तो अच्छे हैं लेकिन वो कमेंट्री बहुत टट्टी (बकवास) करते हैं। इस यूजर का कमेंट देखकर शायद ही किसी ने सोचा होगा कि भज्जी रिएक्ट करेंगे लेकिन भज्जी भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी इस यूजर को इसी की भाषा में जवाब देते हुए सरेआम क्लास लगा दी।
भज्जी ने अपने जवाब में लिखा, 'आपके मुंह में ये टट्टी ही क्यों रहती है, ऐसे शब्द क्यों बोलते हो।' भज्जी का ये जवाब आते ही बाकी फैंस भी इस यूजर के पीछे पड़ गए और देखते ही देखते भज्जी का जवाब वायरल हो गया। वैसे अक्सर भज्जी ऐसे यूजर्स को सबक सिखाने से पीछे नहीं हटते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।
Apke muh me yeh tatti hi kyu rehti hai. Aise shabd kyu bolte ho https://t.co/hUuXSgPzXe
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 24, 2024