Advertisement
Advertisement

'भज्जी तुम कमेंट्री बहुत गंदी करते हो', बदतमीज फैन को भज्जी ने सिखाया सबक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस समय टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कमेंट्री कर रहे हैं लेकिन कुछ फैंस को उनकी कमेंट्री पसंद नहीं आ रही है।

Advertisement
Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 24, 2024 • 15:16 PM
'भज्जी तुम कमेंट्री बहुत गंदी करते हो', बदतमीज फैन को भज्जी ने सिखाया सबक
'भज्जी तुम कमेंट्री बहुत गंदी करते हो', बदतमीज फैन को भज्जी ने सिखाया सबक (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस समय टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कमेंट्री के जरिए फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। हालांकि, भज्जी की कमेंट्री कुछ फैंस को पसंद आ रही है जबकि कुछ फैंस भज्जी को उनकी कमेंट्री के लिए नापसंद कर रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने सरेआम भज्जी की कमेंट्री को बकवास कह दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर ही बवाल हो गया।

जी हां, इस यूजर भज्जी के एक्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि वो बॉलर तो अच्छे हैं लेकिन वो कमेंट्री बहुत टट्टी (बकवास) करते हैं। इस यूजर का कमेंट देखकर शायद ही किसी ने सोचा होगा कि भज्जी रिएक्ट करेंगे लेकिन भज्जी भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी इस यूजर को इसी की भाषा में जवाब देते हुए सरेआम क्लास लगा दी।

Trending


भज्जी ने अपने जवाब में लिखा, 'आपके मुंह में ये टट्टी ही क्यों रहती है, ऐसे शब्द क्यों बोलते हो।' भज्जी का ये जवाब आते ही बाकी फैंस भी इस यूजर के पीछे पड़ गए और देखते ही देखते भज्जी का जवाब वायरल हो गया। वैसे अक्सर भज्जी ऐसे यूजर्स को सबक सिखाने से पीछे नहीं हटते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो आत्मविश्वास से भरपूर भारत अपने आखिरी सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर शान से सेमीफाइनल में जाना चाहेगा। जबकि, अफगानिस्तान से शर्मनाक हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर टूर्नामेंट में कमबैक पर होगी। टी20 में दुनिया की टॉप-2 टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का बेहद रोमांचक मुकाबला होने वाला है। इस मैच पर ग्रुप-1 की सारी टीमों की नजरें टिकी हैं।  टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर है जबकि अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच हारा तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने के बारे में सोच सकता है।

Advertisement

Advertisement