Advertisement

हरभजन सिंह पर भड़के क्रिकेट फैन्स, ट्विटर पर निकाली क्लास

पुणे, 25 फरवरी (| अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में शनिवार को आस्ट्रेलिया द्वारा भारत को मिली 333 रनों की हार के लिए पिच को दोषी ठहराया है। स्टीव

Advertisement
हरभजन सिंह पर भड़के क्रिकेट फैन्स, ट्विटर पर निकाली क्लास
हरभजन सिंह पर भड़के क्रिकेट फैन्स, ट्विटर पर निकाली क्लास ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 25, 2017 • 09:15 PM

पुणे, 25 फरवरी (| अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में शनिवार को आस्ट्रेलिया द्वारा भारत को मिली 333 रनों की हार के लिए पिच को दोषी ठहराया है। स्टीव ओकीफ के शानदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत को रनों के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी हार दी है। ओकीफ ने इस मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली और दूसरी पारी में छह-छह विकेट लिए। हरभजन ने श्रृंखला शुरू होने से पहले कहा था कि भारत, आस्ट्रेलिया को 4-0 से मात देगा। हरभजन ने ट्वीट कर आस्ट्रेलिया को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "आस्ट्रेलियाई टीम को इस विकेट पर शानदार खेलने का श्रेय जाता है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 25, 2017 • 09:15 PM

कोहली रहे पूरी टीम के साथ नाकाम लेकिन धोनी ने मचाया धमाल

Trending

हरभजन ने हालांकि पिच पर सवाल उठाते हुए कहा कि उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हमें अच्छी पिचें देखने को मिलेंगी। उन्होंने लिखा, "उम्मीद है कि हम इसके बाद अच्छी विकेटों पर खेलेंगे और हमें अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा 2012 के बाद से घर में पहली हार टीम के लिए अपने आप में झांकने का अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि स्पिन की मददगार पिचें दोनों टीमों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। 

 

उन्होंने कहा, "कोहली इस प्रदर्शन से निराश होंगे। लेकिन शुरुआत में ही एक बुरा प्रदर्शन एक तरीके से अच्छी बात है। मुझे नहीं लगता भारत इस प्रदर्शन को दोबारा दोहराएगा। उन्होंने कहा, "यह भारत के लिए अपने अंदर झांकने का बेहतरीन मौका है। स्पिन की मददगार पिच दोनों टीमों के लिए फायदेमंद हो सकती हैं। आस्ट्रेलिया को शानदार जीत पर बधाई। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ द्वारा खेली गई 109 रनों की पारी को भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने किसी भी विदेशी कप्तान द्वारा खेली गई बेहतरीन पारी बताया है। 

उन्होंने कहा, "स्टीव स्मिथ की पारी मेरी नजर में भारत में किसी भी विदेशी कप्तान द्वारा खेली गई पारियों में से सर्वश्रेष्ठ है। इस शानदार जीत के बाद आस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी अपनी टीम को बधाई दे रहे हैं। शर्मनाक हार के बाद कोहली ने इन खिलाड़ियों पर उतारा अपना गुस्सा

आस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने लिखा, "यह बेहद शानदार जीत है। हालांकि आस्ट्रेलिया को अभी भी काफी काम करना है। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन ने लिखा, "आस्ट्रेलियाई टीम का पुणे में अविश्वसनीय प्रदर्शन। स्टीव ओकीफ के लिए बेहद खुश हूं। उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है। स्टीवन स्मिथ का शतक शानदार।"

टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने लिखा, "जीत पर लड़कों को बधाई। एकदम शानदार।" पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने लिखा, "आस्ट्रेलिया, आप उम्दा हैं। इस तरह इस जीत का जश्न बनाए जैसे की कल है ही नहीं और कल से आने वाले मैच पर ध्यान देना शुरू करें।" आईपीएल में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना है मुश्किल

Advertisement

TAGS
Advertisement