भारत में क्रिकेट के खेल को धर्म माना जाता है और यहां पर क्रिकेटर्स को इतना प्यार मिलता है कि उन्हें भगवान तक का दर्जा दे दिया जाता है। यही कारण है कि भारत के हर दूसरे घर में एक बच्चा बड़ा होकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का सपना देखता है लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि बहुत कम खिलाड़ियों का ये सपना पूरा हो पाता है।
कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बहुत मेहनत करते हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ किया जाता है और आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी की बात करने वाले हैं जिसने घरेलू क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन बनाने के साथ ही 400 प्रथम श्रेणी विकेट भी लिए हैं लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया तो दूर इंडिया ए के लिए भी नहीं चुना जाता है और अब यही कारण है कि पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी के हक में आवाज उठाते हुए सेलेक्टर्स पर भड़ास निकाली है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं केरल के लिए खेलने वाले जलज सक्सैना की जिन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 6000 रन और 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। ये ऑलराउंडर रणजी ट्रॉफी में ऐसा कारनामा करने वाला पहला खिलाड़ी भी है। इतनी शानदार उपलब्धि और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भज्जी ने कहा कि कम से कम जलज को इंडिया ए के लिए तो चुना ही जाना चाहिए था।